दिल्ली. केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा दिया है. सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सरकारी कर्मचारियों को त्योहार से पहले का तोहफा दिया है. सरकार ने गैर-सरकारी प्रोविडेंट फंड के साथ-साथ पेंशन और ग्रेच्युटी की ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. सरकार ने ब्याज दरें 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है.

दिवाली से पहले ही सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए ग्रेच्युटी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. सरकार ने ब्याज दर 7.6 फीसदी से बढ़ोकर 8 फीसदी कर दी है. नई दरें 31 दिसंबर, 2018 को समाप्त होने वाली तिमाही के लिए लागू होंगी.

सरकार ने हाल ही में स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर दी है. स्पेशल डिपॉजिट स्कीम 1975 के तहत जमा पर ब्याज दरों में संशोधन कर नोटिफिकेशन जारी किया गया है. ब्याज दर में बढ़ोतरी का लाभ नौकरीपेश कर्मचारियों को मिलेगा. एसडीएस की ब्याज दरों में बढ़ोतरी से गैर-सरकारी पीएफ, पेंशन और ग्रैच्युटी फंडों में निश्चित रूप से अतिरिक्त मुनाफा प्राप्त करने वालों को मिलेगा.