सूरज गुप्ता, बलरामपुर – देश के कई राज्यों में महिलाओं की चोटी काटने की आ रही खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुंजगांव सामुदायिक अस्पताल में भी चोटी काटे जाने की घटना सामने आई है. रामानुजगंज की सीमा से लगे झारखंड के ग्राम करचाली में रहने वाली शांति देवी नाम की महिला को बेहोशी का हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शांति देवी के परिजनों का कहना है कि महिला अचानक दौड़ते हुए उनके पास पहुंची और उसने बताया कि किसी कीड़े ने उसके बाल काट लिए हैं. इतना कहने के बाद महिला ने अपने हाथों में बाल दिखाया और फिर बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में ही परिजनों ने उसे रामानुजगंज लाकर सामुदायिक अस्पताल में भर्ती करा दिया.

अस्पताल से जिद कर ले गए परिजन- डाॅ.शरद गुप्ता

अस्पताल में महिला का उपचार किया जा रहा था, लेकिन परिजन महिला को जिद कर वापस ले गए. अस्पताल के डाॅ. शरद गुप्ता ने लल्लूराम डाॅट काॅम को बताया कि जब महिला अस्पताल लाई गई थी, तब वह बेहोश थी, उपचार के बाद उसे होश आया, लेकिन रात में कई बार बेहोश होती रही. महिला की हालत ठीक नहीं थी, बावजूद उसके परिजनों ने जिद करते हुए दूसरे अस्पताल में इलाज कराने की दलील के साथ शांति देवी को लेकर चले गए.