चंडीगढ़। इस बार पंजाब के मुख्यमंत्री का गुस्सा पंजाबी गायकों पर भड़क उठा है. दरअसल आजकल पंजाबी गानों में गन और गैंगस्टर कल्चर को बढ़ावा देने वाले बोलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में सीएम भगवंत मान ने कह दिया है कि अगर गानों में ऐसा पाया गया, तो सिंगर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल तो सिंगरों से यह अपील है, लेकिन अगर आगे से ऐसे गाने आए, तो फिर सरकार उन्हें नहीं बख्शेगी. गुरुवार को हुई मीटिंग में सीएम मान ने पंजाब के सभी जिलों के SSP, पुलिस कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नरों को इस पर नजर रखने को कहा है.
गीतों में समाज विरोधियों का महिमामंडन करना करें बंद- सीएम भगवंत मान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि गायकों को गीतों के जरिए हिंसा फैलाने की इजाजत नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि गानों का लोगों पर बहुत प्रभाव पड़ता है. इसलिए अगर गानों में ही बिगड़े बोल होंगे, तो बच्चे और युवा तो बिगड़ेंगे ही. उन्होंने कहा कि पंजाब को जिस अमीर सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है, उसे गीतों में दिखाएं. उन्होंने कहा कि पंजाबी गायक तुरंत गन और गैंगस्टर संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गानों को गाना बंद कर दें. CM मान ने कहा कि पंजाबी गायक अपने गीतों में समाज विरोधियों का महिमामंडन न करें. इससे समाज में हिंसा, नफरत और दुश्मनी को भड़काया जा रहा है. इसकी जगह गायक पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत के मूल्यों पर चलते हुए भाईचारा, शांति और सद्भावना को मजबूत करने वाले गीत गाएं.
ये भी पढ़ें: जानिए मोहाली ब्लास्ट पर कवि कुमार विश्वास ने ऐसा क्यों कहा- ‘सब दहेज में पहले ही तय हो गया था’
नशे के खिलाफ भी सख्त भगवंत मान सरकार
बता दें कि पंजाब की आप सरकार नशे के खिलाफ भी सख्त है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को ड्रग्स के मुद्दे पर उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और डिप्टी कमिश्नर मौजूद रहे. बैठक में सीएम भगवंत मान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी हाल में पंजाब से ड्रग्स माफियाओं का सफाया करना है और इसके लिए अफसरों को भी अपनी जिम्मेदारी लेनी होगी. उन्होंने दो टूक शब्दों में कह दिया है कि जहां कहीं भी नशा बिकता हुआ पाया जाएगा, उस एरिया के थाने के SHO और SSP पर कार्रवाई होगी. इसके अलावा सभी एसएसपी और पुलिस कमिश्नरों को सीएम मान ने कहा है कि अगर स्पेशल टास्क फोर्स कोई नशा पकड़े या कहीं से शिकायत मिले, तो तुरंत पर्चा दर्ज किया जाए. पुलिस उसकी सप्लाई तक पहुंचने की कोशिश करे. उन्होंने कहा कि अफसरों को पंजाब में ड्रग्स समस्या खत्म करने के लिए रोडमैप बना सख्त हिदायतें दी हैं.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक