रायपुर। भारतीय रेलवे एक अनोखी पहल करने जा रहा है. दरअसल ट्रेनों का घंटों-घंटों देरी से चलना एक आम बात है. लेकिन अब रेलवे इसकी भरपाई आपको मुफ्त पानी देकर करेगा. अगर यात्रा के दौरान ट्रेन 2 घंटे या उससे ज्यादा लेट होगी, तो रेलवे यात्रियों को मुफ्त बोतल बंद पानी उपलब्घ कराएगा, वो भी डिस्पोजेबल ग्लास के साथ. इतना ही नहीं रेलवे यात्रियों के पढ़ने के लिए मुफ्त समाचार पत्र भी उपलब्ध कराएगा.

हालांकि ये आदेश रेल मंत्रालय ने केवल प्रीमियम ट्रेन के यात्रियों के लिए दिया है. इससे अन्य ट्रेनों के मुसाफिरों को मायूसी हो सकती है. यानि अब अगर राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस या फिर दुरंतो 2 घंटे या उससे ज्यादा देरी से चलेंगी, तो रेलवे एक लीटर पानी का बोतल मुफ्त में यात्रियों को देगा. वहीं अगर ट्रेन 20 घंटे से ज्यादा देरी से चलती है, तो यात्रियों को पानी के साथ ही न्यूजपेपर भी दिया जाएगा.

गौरतलब है कि प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों को यात्रा शुरू करने से पहले पीने के लिए एक लीटर पानी फ्री में दिया जाता है, लेकिन ट्रेन लेट होने की स्थिति में अब इतना ही अतिरिक्त पानी मिलेगा.