
अमृतसर: पंजाब के सरकारी डिपो से राशन लेने वाले लोगों के लिए अब KYC (Know Your Customer) कराना अनिवार्य होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 मार्च निर्धारित की गई है. यदि इस तिथि तक KYC नहीं कराई गई, तो राशन प्राप्त करने में परेशानी हो सकती है. यह प्रक्रिया राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत चल रही है.
पंजाब के खाद्य आपूर्ति मंत्री लाल चंद कटारूचक ने बताया कि KYC कराने के लिए किसी अन्य स्थान पर जाने की आवश्यकता नहीं है. इसे डिपो से ही पूरा किया जा सकता है.
Also Read This: गैंगस्टर अमन साहू एनकाउंटर को लेकर अनमोल बिश्नोई ने किया पोस्ट, लिखा- ‘जल्द हिसाब होगा…,’

KYC के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यदि कोई व्यक्ति इसके बदले पैसे मांगता है, तो तुरंत इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें. सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
अब तक 75% लोगों ने पूरी की ई-KYC
जानकारी के अनुसार, पंजाब में 1.55 करोड़ लोगों को सरकारी डिपो से राशन मिलता है. इनमें से 1.17 करोड़ लोगों ने पहले ही ई-KYC की प्रक्रिया पूरी कर ली है, जो कुल लाभार्थियों का 75 प्रतिशत है.
मंत्री कटारूचक ने कहा कि शेष लोगों को जल्द से जल्द यह प्रक्रिया पूरी करनी चाहिए. सरकार ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों से भी अपील की है कि वे इस कार्य में तेजी लाएं, ताकि कोई भी राशन से वंचित न रह जाए.
Also Read This: दिल्ली दंगाः वांटेड आरोपी मोहम्मद हनीफ गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद, 6 साल से फरार था
शिकायतों के समाधान के लिए अधिकारियों की तैनाती
इससे पहले, पंजाब सरकार ने यह निर्णय लिया था कि खाद्य आपूर्ति विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, जैसे इंस्पेक्टर, FCO और DFSO, दोपहर 12 बजे तक जिला कार्यालयों में उपलब्ध रहेंगे. इसका उद्देश्य लोगों की शिकायतों का तुरंत समाधान करना और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है. इसके बाद अधिकारी फील्ड में जाकर निरीक्षण कार्य करेंगे.
राशन वितरण में सख्ती और निगरानी
सरकार ने यह भी निर्देश दिया है कि डिप्टी डायरेक्टर राशन वितरण के दौरान डिपो का निरीक्षण करें. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक डिपो इस प्रक्रिया के दायरे में आएं.
इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता का विभाग पर विश्वास बढ़ाना और राशन वितरण को सुचारू रूप से संचालित करना है.
Also Read This: BJP नेता की हत्या: जमीन विवाद में मारी तीन गोली, भाजपा शासित राज्य में हत्या से मचा हड़कंप
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें