चंडीगढ़। चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही फुल एक्शन में हैं. पंजाब की नई सरकार ने अपने कामकाज में तेजी लाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुबह 9 बजे दफ्तरों में अपनी हाजिरी दर्ज कराने का आदेश जारी किया है और ये साफ कर दिया है कि विभागों में किसी भी समय जांच हो सकती है.

ढांसा मेट्रो स्टेशन शुरू होने से हरियाणा के झज्जर से दिल्ली आने वाले लोगों को भी मिलेगा फायदा: केजरीवाल

 

कभी भी हो सकता है औचक निरीक्षण

 

कार्मिक विभाग की ओर से राज्य से कभी विभाग प्रमुखों, डिविजन कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसडीएम को जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य के सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह नौ बजे अपने दफ्तरों में हाजिरी लगाएं और शाम को ऑफिस के समय तक हाजिर रहें. इसके साथ ही सभी प्रबंध सचिवों और विभाग प्रमुखों को भी निर्देश दिया गया है कि सप्ताह में कम से कम दो बार अपने अधीन कार्यरत कर्मचारियों और अधिकारियों की हाजिरी की औचक जांच करें. साथ ही अपने अधीन संस्थानों में जारी कामकाज और रिकॉर्ड का भी निरीक्षण करें.

 

BJP Nominates L Murugan for Rajya Sabha By-Polls

 

कामकाज में पारदर्शिता लाने के निर्देश

 

सरकार ने प्रबंध सचिवों को उनके अधीन निदेशालयों, बोर्डों और निगमों के प्रमुखों से हिदायतों का पालन कराने के लिए भी जिम्मेदार करार दिया है. इसी तरह फील्ड में डिविजनों के कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और विभिन्न विभागों के प्रमुख अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले दफ्तरों के प्रमुखों के स्टाफ को चेक करने के लिए उत्तरदायी होंगे. सरकार की तरफ से यह आदेश भी दिया गया है कि दफ्तरी कामकाज में पारदर्शिता लाई जाए और लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शी तरीके से निपटाने की कार्रवाई करें.