राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बुधवार को भोपाल में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह के संपर्कों की जांच की जा रही है। राज्य सभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री की जांच कौन सी एजेंसी कर रही है इस सवाल पर उन्होंने कहा कि कुछ बातें हैं जिन्हें अभी बन्द रहने दो।
कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे थे। जहां दिग्विजय सिंह के ट्वीट को लेकर विजयवर्गीय से पत्रकारों ने सवाल किया था। जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कही।
एनसीपी नेता शरद पवार के साथ गैर कांग्रेसी विपक्षी दलों की बैठक और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुलाकात पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह बात तो साफ है कि विपक्षी दलों में मोदी को लेकर घबराहट है।
आपको बता दें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भारतीय अधिकारियों की दोहा में तालिबान के साथ गुपचुप तरीके से हुई मुलाकात की बीबीसी द्वारा लगाई गई एक खबर को ट्विटर पर शेयर किया था। दिग्विजय ने गुपचुप तरीके से हुई इस मुलाकात को गंभीर मामला बताते हुए केन्द्र सरकार से इस पर बयान जारी करने की मांग की थी।
‘तालिबान नेताओं से मिलने के लिए भारतीय अधिकारियों का चुपचाप दौरा’- प्रेस रिव्यू – BBC News हिंदी
यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा? https://t.co/haa3awYZ4N
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 23, 2021
इसे भी पढ़ें ः अंतिम संस्कार के लिए अस्थियों का हो सकेगा पार्सल, जानिये किसने की पहल
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक