बठिंडा। सुरक्षा के मद्देनजर कमजोर जिला बठिंडा के लोगों में पुलिस प्रति विश्वास बनाने और सुरक्षित माहौल देने के लिए नवनियुक्त एसएसपी बठिंडा हरमनबीर सिंह गिल ने अब सड़कों पर पुलिस का पहरा बढ़ाना शुरु कर दिया है, जिले भर में अब 24 घंटे पुलिस सड़कों पर घूमती नजर आएगी. पुलिस का यह पहरा बढ़ने से प्रतिदिन हो रही लूटपाट, चैन स्नैचिंग और पर्स झपटने की घटनाओं से राहत मिलने की उम्मीद जागी है.

एसएसपी ने पुलिस लाईन में पीसीआर में तैनात मोटरसाईकल, वासपस स्कूटियों सहित अन्य वाहनों पर ड्यूटी करने वाली पुलिस को सुरक्षा के नुसखे पीसीआर रैपिड वासपस बठिंडा संबंधी झंडी ने दिए व ड्यूटी के लिए रवाना किया. जानकारी के अनुसार एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मोटरसाईकलों व रूलर वाहनों, विक्टर गाड़ियों, स्कूटियों पर पुलिस कर्मचारियों को जिला पुलिस लाईन बुलाकर उनको उनकी ड्यूटी संक्षेप में जानकारी देकर हरी देकर रवाना किया.

एसएसपी बताया कि पीसीआर मोटरसाईकिल और बठिंडा में 24 मोटरसाईकल, 7 विक्टर गाड़ियां, 10 वासपस स्कूटियां, 8 रैपिड रूरल वाहनों पर 24 बीट बनाई गई हैं. जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्टों में काम करेंगे. इस दौरान एमरजेंसी में काम आने वाली किट भी पुलिस कर्मियों को बांटी गई है.

Read more- Punjab News: स्कूल यूनिफार्म के आड़ में बेचता रहा चरस, पुलिस ने ली तलाशी , गिरफ्तार…

हेल्पलाइन नंबर पर लोग दें जानकारी : एसएसपी

एसएसपी हरमनबीर सिंह गिल ने लोगों से अपील की कि आपके नजदीक कोई असामाजिक तत्व है या कोई नशे बेचने वाला या कोई कानून की उल्लंघना करता है तो उस संबंधी तुरंत हैल्प लाईन नंबर 91155- 02252 पर जानकारी दी जाए.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Like करना न भूलें.

https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus