हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना आपदा काल में ऑक्सीजन की कमी के जूझ रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. इससे ऑक्सीजन की कमी से लोगों के उपचार में आ रही परेशानी से निजात मिलेगी. रिलायंस रिफाइनरी जानमगर गुजरात से ऑक्सीजन का पहला टैंकर इंदौर पहुंच गया है. टैंकर में 30 टन (प्राण वायु) ऑक्सीजन भरी हुई है. इसे पूरे शहर के कोविड अस्पतालों में आपूर्ति की जाएगी. इसके पहुंचने के बाद अब किसी भी कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से किसी मरीज की जान नहीं जाएगी.
रोज होगी ऑक्सीजन की आपूर्ति
ऑक्सीजन टैंकर का शहर के चंदन नगर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. टैंकर को हार पहनाकर स्वागत किया गया. भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने टैंकर का स्वागत किया. टैंकर रात लगभग साढ़े 10 बजे पहुंचा. उन्होंने बताया कि अब रोज ऑक्सीजन का टैंकर जामनगर से आते रहेंगे.
जरूरत के मुताबिक अस्पतालों में भेजी जाएगी
बता दें कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर रिलायंस ग्रुप से मध्यप्रदेश को ऑक्सीजन आपूिर्त की जानकारी दी थी. बताया जाता है कि अब रोज जामनगर से 100 टन ऑक्सीजन इंदौर आएगी. पहले टैंकर में 30 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई है. इसके पहले 90 टन ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट से मध्यप्रदेश भेजने की व्यवस्था की गई है. ये ऑक्सीजन इंदौर सहित संभाग के 9 जिलों के अस्पतालों को आवश्यकता के अनुसार भेजी जाएगी.