![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मथुरा. इस बार होली मनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा के बरसाना पहुंच गए हैं. योगी ने कहा था कि वो बरसाना की मशहूर लट्ठमार होली खेलने के लिए मथुरा जाएंगे.
योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंच चुके हैं. ऐसे में उनके आने से पहले सरकारी अमला कोई कोर कसर छोड़ना नहीं चाहता. अधिकारियों ने बिना परवाह किए मुख्यमंत्री को खुश करने के मकसद से मथुरा की गलियों और बिल्डिंगों को भगवा रंग से रंग डाला.
सरकार भले ही पहले इमारतों को भगवा रंग से रंगवाने के चक्कर में कितनी भी फजीहत करा चुकी हो लेकिन अधिकारी हैं कि सबक सीखने को तैय्यार नहीं हैं. इस बार भी अधिकारियों ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए कारनामा कर डाला.
विपक्ष इस मामले पर एक बार फिर से सरकार को घेरने की तैय्यारी कर चुका है. इसके लिए योगी के बयान ने भी विपक्ष को मौका उपलब्ध करा दिया है. जब पत्रकारों ने योगी से पूछा कि ईद कहां मनाएंगे तो उन्होंने कहा कि मैं हिंदू हूं औऱ मुझे अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार हासिल है.