रायपुर. भारत सहित पूरी दुनिया में ओमीक्रॉन (Omicron) वेरिएंट तबाही मचा रहा है. कोरोना को लेकर शुरुआत में कहा जा रहा था कि इससे बच्चों को ज्यादा खतरा नहीं है, लेकिन अब बच्चों को भी यह गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है. अस्पताल में बच्चों के भर्ती होने के मामले बढ़ रहे हैं. खासकर ऐसे बच्चे जो पहले से ही कई बीमारियों के शिकार हैं.

भले ही भारत में कोरोना के केस पिछले हफ्ते से कम होने शुरू हो गए हों, लेकिन ओमीक्रॉन (Omicron) वेरिएंट के अभी लंबे समय तक यहां मौजूद रहने के आसार हैं. ऐसे में उन लक्षणों को जानना जरूरी हो जाता है जो ओमीक्रॉन (Omicron) से संक्रमित बच्चे में आम तौर पर दिखाई देते हैं. ताकि समय रहते उसे इलाज मिल सके.

ये हैं बच्चों में दिखने वाले लक्षण

Zoe कोविड लक्षण स्टडी के अनुसार थकान बच्चों में कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे आम लक्षण है. इसके बाद बच्चे में सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना और छींक आना जैसे लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं. Zoe कोविड स्टडी ऐप पर मौजूद डेटा के अनुसार बच्चों और बड़ों में ओमीक्रॉन (Omicron) के लक्षण अलग-अलग दिखाई देते हैं.

बच्चों को कोरोना से कैसे बचाएं
बता दें कि इस समय भारत में भी बच्चों का टीकाकरण शुरू हो चुका है. जल्द ही 12 साल से ऊपर के सभी बच्चों का टीकाकरण हो जाएगा. वैक्सीन आपके बच्चे को गंभीर संक्रमण से तो बचा सकती है, लेकिन संक्रमित होने से नहीं बचा सकती. यदि आप अपने बच्चे को संक्रमण से बचाना चाहते हैं तो कोरोना के नियमों का पालन करें.

इसे भी पढ़ेंः अब और डराएगा कोरोनाः नए वेरिएंट ने दी दस्तक, काल बनके बरपाएगा कहर! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, जानिए क्या कहा