रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया के साथ बजट को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने बजट को लेकर कई नई योजनाओं को लेकर प्रस्ताव रखा, जिसमें एक अहम प्रस्ताव भी रखा गया. प्रदेश में किराए के मकान में रह रहे लोगों के लिए मकान उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा गया है. जिसके लिए तीन हजार करोड़ का बजट होगा.

बता दें कि नगरीय प्रशासन मंत्री ने प्रदेश की बजट को लेकर कई प्रस्ताव रखे, जिसमें एक प्रस्ताव यह भी था कि प्रदेश में किराए में मकान लेकर रह रहे लोगों को उनके सपने का आशियाना नगरीय प्रशासन विभाग की तरफ से उपलब्ध कराया जाए.

उन्होंने प्रस्ताव रखते समय यह भी बताया कि प्रदेश के नगरीय निकायों में हाऊसिंग बोर्ड के खाली पड़े मकानों को लोगों को आबंटित किया जा सकता है. जिसके लिए नगरीय प्रशासन विभाग का तीन हजार करोड़ का बजट होगा. साथ ही श्रम विभाग का करीब 192 करोड़ का बजट होगा.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला