मंदसौर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए नागरिकों को जागरूक करने के लिए अब पुलिस और जनप्रतिनिधियों के साथ साधु, संत भी सड़कों पर उतर आए हैं. मंदसौर में पुलिस विभाग संतों का सहारा लेकर आमजनता को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहा है.

मास्क नहीं लगाने वालों को दिया जा रहा जागरूकता का संदेश

मंदसौर के पुलिस अधिकारियों द्वारा हर रोज शहर के एक मुख्य चौराहे पर लाउड स्पीकर लगाकर जनता को कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस काम में मेनपुरिया के संत महेश चैतन्य भी पुलिस की सहायता कर रहे हैं. जागरूकता अभियान के दौरान चौराहों पर जब कोई वाहन चालक बिना मास्क के नजर आता है, तो पुलिस के साथ संत भी वाहन चालक को रोककर उसे मास्क देकर कोरोना से बचने के लिए जागरूकता का संदेश देते हैं.

जनता की मिल रही सराहना

मंदसौर के आरआई विजयकांत शुक्ल की मानें तो जनता पुलिस के इस कार्य को काफी सराह रही है. साथ ही कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक भी हो रही है. संत महेश चेतन्य ने भी आम जनता से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उपयोग करने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि सरकार हर स्तर पर प्रयास कर रही है. इसके बाद भी लोग जागरूक नहीं हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क, सेनेटाइजर, और सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी है. इसी उपाय के साथ कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोग अभी भी पुलिस के डर से मास्क पहन रहे हैं. लोग जब-तक अपने मन से मास्क नहीं पहनेंगे, तब तक कोरोना चेन को तोड़ना मुश्किल होगा.