देश के सबसे महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) हाल ही में STF (सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन) जॉइन किया है. जिसके बाद से वो चर्चा में आ गई हैं. STF सचिन के द्वारा चलाई जाने वाली संस्था है

बता दें कि खबर है कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अब इस फाउंडेशन का कार्यभार संभालेगी. इस बात का ऐलान खुद सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर किया है.

इस पोस्ट को शेयर करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा कि सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) अब इस संस्था की डायरेक्टर होंगी. इसके बाद से लोग सारा को बधाई दे रहे हैं.

सचिन ने क्या लिखा

एक्स पर पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) की कई बच्चों के साथ एक फोटो शेयर किया हैं. इसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने लिखा, ”मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेरी बेटी सारा तेंदुलकर इसमें शामिल हो गई एक निदेशक के रूप में. उन्होंने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से क्लिनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. जैसे ही वह खेल, स्वास्थ्य देखभाल और शिक्षा के माध्यम से भारत को सशक्त बनाने की यात्रा पर निकली है, यह इस बात की याद दिलाता है कि वैश्विक शिक्षा कैसे पूरी तरह व्हील में आ सकती है.”