चंडीगढ़ : पंजाब में कार में पिछली सीट पर बैठने वाले यात्रियों के लिए भी अब सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो गया है. इस संबंध में राज्य के एडीजीपी ट्रैफिक ने सभी एसएसपी और पुलिस कमिश्नर को आदेश जारी कर दिए हैं.
आदेश में कहा गया है कि वे अपने अधीन ट्रैफिक एजुकेशन सेल के प्रभारियों, पीसीआर प्रमुखों, थानों और चौकियों के प्रभारियों को स्पष्ट करें कि वे वाहनों के चालकों को बताएं कि जब भी वाहन चलाएं तो सीट बेल्ट लगाकर ही चलाएं और कार में बैठे लोग भी सीट बेल्ट लगाकर ही बैठें.
आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि किसी अधिकारी का गनमैन भी ड्राइवर की बगल वाली सीट पर बैठता है तो वह भी सीट बेल्ट लगाएगा.
अभी ट्रैफिक पुलिस करेगी लोगों को जागरूक :
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसकी पुष्टि लुधियाना के एसीपी ट्रैफिक चरनजीव लांबा ने करते हुए कहा कि नियमों के अनुसार सीट बेल्ट न लगाने पर एक हजार रुपये का चालान काटा जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले ट्रैफिक पुलिस लोगों को सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करेगी. सभी ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को कह दिया गया है कि वे लोगों को इसके लिए जागरूक करें. कुछ समय जागरूकता मुहिम चलाने के बाद सीट बेल्ट न लगाने वालों के चालान काटे जाएंगे.
- छत्तीसगढ़ की इरजा कुरैशी ने महज एक साल की उम्र में किया ये बड़ा कमला, तोड़े कई नेशनल और इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स
- IND vs ENG: बस दो जीत और… इतिहास रचने की दहलीज पर टीम इंडिया, पहली बार होगा ऐसा!
- जब-जब प्यार पर पहरा हुआ है प्यार और भी गहरा हुआ है… प्रेमी जोड़े ने की love marriage, अब महिला ने पिता पर लगाया ऑनर किलिंग कराने का आरोप, HC से न्याय की गुहार
- पैसे वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद नेशनल अकादमी विवाद गहराया, शिक्षिका ने संचालिका पर बदनाम करने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केजरीवाल को बताया ‘झूठेलाल’, बोले- CM रहते जेल जाकर पूरी दिल्ली की इज्जत खराब की, शिशुपाल से की तुलना