रायपुर। नॉर्थ अमरीका में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों के द्वारा नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) नाम से एक संगठन बनाया गया है. संगठन के अध्यक्ष गणेश कर के अनुसार नाचा का उद्देश्य नॉर्थ अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के अप्रवासीय भारतीय लोगों और छत्तीसगढ़ में रह रहे उनके परिवार के सदस्यों की हरसंभव मदद करना और छत्तीसगढ़ के विकास में अपना हरसंभव योगदान देना है. नाचा जो काम कर रहा है, इसके लिए उसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी सराहा है.

अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों को अब छत्तीसगढ़ में रह रहे उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए नॉर्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन और श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर रायपुर के बीच अनुबंध हो गया है. श्री नारायणा हॉस्पिटल के महाप्रबंधक अतुल सिंघानिया ने बताया कि श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका और नाचा के अध्यक्ष श्री गणेश कर ने संयुक्त रूप से दोनों संस्थाओं के बीच अनुबंध किया है जिसके तहत अस्पताल द्वारा नाचा के सदस्यों और छत्तीसगढ़ में रह रहे उनके पूरे परिवार का विशेष दरों पर बेहतर से बेहतर इलाज किया जाएगा. साथ ही अस्पताल द्वारा नाचा के सदस्यों और उनके परिवारों की हरसंभव मदद की जाएगी.

नाचा के अध्यक्ष गणेश कर ने बताया कि गत वर्ष अपने छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान अपने करीबी रिश्तेदार के उपचार के लिए वे श्री नारायणा अस्पताल आए थे. उन्हें अस्पताल में मौजूद सभी स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत ही अच्छी लगी थीं और तभी उनके मन में ख्याल आया था कि क्यों न अमेरिका में बसे छत्तीसगढ़ के अप्रवासी भारतीयों के लिए अस्पताल के साथ अनुबंध कर लिया जाए. नाचा के सदस्यों से विचार-विमर्श कर उन्होंने अतुल सिंघानिया को इस आशय का प्रस्ताव भेजा. गणेश कर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से हज़ारों किलोमीटर दूर अमेरिका में रह रहे छत्तीसगढ़ के लोगों को अक्सर छत्तीसगढ़ में बसे अपने पारिवारिक सदस्यों की चिंता सताती है. परिवार के समक्ष कोई चिकित्सकीय आपातकालीन स्थिति आने पर ये चिंता और गंभीर हो जाती है. कर ने कहा कि श्री नारायणा अस्पताल के साथ अनुबंध हो जाने पर अमरीका में बसा छत्तीसगढ़ का अप्रवासी भारतीय समुदाय काफी खुश है, क्योंकि उसे विश्वास है कि समुदाय के परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य अब सुरक्षित हाथों में है.

श्री नारायणा हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने कहा कि उन्हें यह जानकार बेहद ख़ुशी हुई है कि नॉर्थ अमरीका में छत्तीसगढ़ की पहचान बनाने और विश्व के अलग अलग हिस्सों में रह रहे छत्तीसगढ़ के अप्रवासीय भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए नाचा द्वारा उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। उन्होंने श्री नारायणा अस्पताल की ओर से नाचा परिवार को किसी भी समय हर संभव चिकित्सकीय मदद देने का आश्वासन दिया है।