रोहित कश्यप, मुंगेली. पिछले 7 महीने से रुके नगर का विकास कार्य अब आगे बढ़ेगा. पिछले 7-8 माह से नगरीय क्षेत्र का काम नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष संतुलाल सोनकर के नाली घोटाले मामले में फंसने के बाद और पालिका में स्थाई सीएमओ नहीं बैठने की वजह से ठप पड़ा हुआ है. यही वजह है कि मुंगेली कलेक्टर अजीत वसंत प्रशासनिक अधिकारियों की टीम के साथ नवनियुक्त नगर पालिका के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने नगरीय प्रशासन की टीम के साथ संयुक्त रूप से नगरीय क्षेत्र का दौरा किया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नगरीय निकायों में देंगे 67 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात, वर्चुअल होगा लोकार्पण का कार्यक्रम 

इस दौरान दौरे पर निकली टीम ने शहर के गार्डन का भी जायजा लिया. जहां आवश्यक संसाधनों को दुरुस्त करने के अलावा रख-रखाव के दिशा में कार्य करने की योजना बनाई. प्रशासन की डीएमएफ फंड और नगरीय प्रशासन के फंड से नगरीय क्षेत्र का विकास होगा. इसी कड़ी में 3 करोड़ रुपये की लागत से नगर में ऑडोटोरियम बनाने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए जगह का चयन फिलहाल नहीं हुआ है.

बता दें कि शहर के अंदर फिलहाल तीन जगह चिंहाकित की गई है, जिसमें से एक जगह जो सबसे अच्छा होगा उसे फाइनल किया जाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी ने यह भी बताया कि इसी तरह से स्टेडियम के सामने 50 लाख रुपये की लागत से चौपाटी बनाने का निर्णय लिया गया है.

CM बघेल ने खैरागढ़ के लिए दी 5 करोड़ रुपए की सौगात, 40 विकास कार्यों का किया लोकार्पण और भूमिपूजन

इसके अलावा पुराने बस स्टैंड के पास अनुपयोगी स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स और बाल उद्यान बनाने के लिए योजना बनाई गई है. इसके लिए नगर पालिका के पार्षदों और स्थानीय लोगों से राय लेकर बाल उद्यान बनाना है. सरकारी औपचारिकता को पूर्ण कर महीने भर के भीतर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इन तीन महत्वपूर्ण कार्य योजना के अलावा अन्य छोटे-छोटे जनहित पर कार्य करने का प्लान बनाया गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus