हेमंत शर्मा, रायपुर. प्रदेश में इन दिनों आंदोलन और धरना प्रदर्शन की बाढ़ सी आई हुई है. इसी कड़ी में आज राजधानी में उद्यानिकी विभाग के कर्मचारियों ने दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. और अधिकारियों के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी समय पर वेतन देने और पीएफ कटौती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं..मांगे पूरी नही होने तक नही करेंगे कामकाज.
कर्मचारियों ने कहा, समय पर वेतन नही दिया जा रहा और वेतन में अनियमित कटौती की जा रही है..अधिकारियों से लगातार बात की है लेकिन इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा..जब तक हमारी ये मांगे पूरी नही होगी तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.