रायपुर. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है,जिसको लेकर बीजेपी सरकार ने भी अपनी कमर कस ली है. इसी के मद्देनजर अब सरकार की निगाहें प्रदेश के युवाओं पर है. जिसके लिए बीजेपी ने उन्हें रिझाने की भी योजना बना ली है. दरअसल बीजेपी सरकार अब विकास यात्रा के पहले चरण के बाद,अब स्टार्टअप इंडिया छत्तीसगढ़ यात्रा शुरू करने जा रही है.
बता दें कि इस यात्रा की शुरूआत मुख्यमंत्री रमन सिंह करेंगे. इस यात्रा का शुभारंभ सीएम 30 जुलाई को नया रायपुर के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्योग एवं व्यापार परिसर में करेंगे. ज्ञात हो कि ये यात्रा डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंड्रस्ट्रीज की तरफ से आयोजित की जा रही है.
जिसमें प्रदेश के उद्योग मंत्री अमर अग्रवाल,मंत्री राजेश मूणत, सीएसआइडीसी अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा,मुख्य सचिव अजय सिंह और अमन सिंह शामिल होंगे. आपको बता दें कि देश के युवाओं में स्टार्टअप की धूम है, और इसको बढ़ावा देने केंद्र सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है. यहां तक की सरकार ने भी इसके लिए योजना शुरू की है. जिसके तहत अब राज्य सरकार ने भी कदम उठा लिया है. गैरतलब है कि राज्य में नवंबर और दिसंबर में चुनाव प्रस्तावित हैं, ऐसे में सरकार की निगाहें युवाओं की तरफ हैं. जो चुनाव परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.