नासिर हकीम, बागबाहरा (महासमुंद)। बागबाहरा में पुलिस-प्रशासन ने गैरकानूनी तरीके से चल रहे हॉस्पिटल पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां के झलप चौक में कानून को ताक पर रख कर संचालित हो रहे फेमस यश हॉस्पिटल को प्रशासन ने सील कर दिया है.

यश हॉस्पिटल के नियम विरुद्ध संचालन की शिकायत के बाद प्रशासन ने ये बड़ी कार्रवाई की है. जांच के दौरान हॉस्पिटल में अनधिकृत व्यक्ति के द्वारा मरीजों का इलाज होना पाया गया. डॉक्टर के बदले वहां मरीजों का इलाज कोई और कर रहा था. यहां मरीजों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा था. लोगों ने बार-बार इसकी शिकायत की थी और भी कई बातें यहां नियम विरुद्ध हो रही थीं. जिसके बाद प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई की.