राकेश चतुर्वेदी,भोपाल. मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के श्मशान घाट की व्यवस्था की जिम्मेदारी जिलों के नगरीय निकायों को दे दी है. वहां लकड़ी और शवदाह की जिम्मेदारी स्थानीय नगरीय निकायों की होगी. इस आशय का आदेश आज मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने जारी कर दिया है. आदेश की प्रतियां सभी नगर निगम के आयुक्त और नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को दे दी गई हैं. आदेश नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव नीतेश व्यास ने जारी किया है.
Read More : BREAKING : पीएचक्यू में फूटा कोरोना बम, स्पेशल डीजी अन्वेश मंगलम के साथ ही कई अफसर हुए संक्रमित
अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार
बता दें कि कोरोना संक्रमण के कारण पूरे राज्य में मौत का आकंड़ा बढ़ गया है. शव को जलाने श्मशान घाटों में जहां लकडिय़ों की कमी पड़ रही है, वहीं शवों को भी अंतिम संस्कार के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है. इसे देखते हुए शासन ने इसकी जवाबदारी नगरीय निकाय विभाग को दे दी है.
Read More : शिवराज सरकार की अच्छी पहल : होम आइसोलेट मरीजों को घर पर मिलेंगी मेडिसिन किट, आदेश जारी
श्मशान घाट में बायो मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंध
स्थानीय निकाय प्रशासन न सिर्फ लकड़ी और शवदाह की व्यवस्था करेंगे बल्कि संक्रमित मरीजों के घरों को सेनेटाइज भी करेंगे. इसी तरह श्मशान घाट में बायो मेडिकल वेस्ट का उचित प्रबंध भी किया जाएगा. इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं सहित जिला प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा.
Read More : अब प्रदेश के वित्त मंत्री भी आए कोरोना के चपेट में, ट्वीट कर दी जानकारी