रमेश सिन्हा,पिथौरा. महासमुंद जिले के बसना का नाम अब गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने वाला है. दरअसल यहां आगामी 20 मई को नीलांचल सेवा समिति एवं नगर पंचायत बसना के अध्यक्ष संपत अग्रवाल के तत्वाधान में एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. जहां कीर्तन मंडलियां, मृदंगवाहक और एक साथ कई लोग अन्य वांद्दयंत्रों के साथ आस्था और श्रद्धा की पावन प्रस्तुति देंगे.
इस कार्यक्रम के लिए र्कितन मंडलियां मंगल भवन से प्रस्थान करेंगी जो नगर भ्रमण करेंगी. इसी दौरान तकरीबन 400 से अधिक किर्तन मंडलियां,800 से अधिक मृदंगवाहक और 22000 लोग अन्य वाद्दयंत्रों के साथ अपनी प्रस्तुती देंगे. जिसका अभिलेख विश्व स्तरीय गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम करेगी.
कार्यक्रम की तैयारी लंबे समय से चल रही थी जिसका आयोजन 20 मई को बसना में होने जा रहा है. आपको बता दें कि कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी उत्साह है. आयोजन समिति ने इस आयोजन में स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील भी की है.