रायपुर. पीएम नरेन्द्र मोदी ने जांगला में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सबको याद दिला दी. बस्तर की सड़क, बिजली, शिक्षा सभी क्षेत्रों में विकासों की तारीफ करते हुए मोदी ने मंच से एक कविता पढ़ी. पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि अब सूरज पूरब से नहीं बल्कि ‘दक्षिण’ से उगेगा.
प्रधानमंत्री ने कविता के माध्यम से बताया कि बस्तर के विकास को देखकर लगता है कि राज्य के विकास कि सूरज अब दक्षिण बस्तर से ही उगेगा. बस्तर लगातार विकास कि इबारत लिख रहा है. भविष्य में बस्तर कि पहचान इकॉनॉमिक हब के रूप में होगा.
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को संवेदनशील बताते हुए जमकर सराहना की. छत्तीसगढ़ को कम समय में पहचान दिलाने के पीछे मोदी ने रमन सिंह को श्रेय दिया. साथ ही मोदी ने राज्य की जनता को भाजपा सरकार पर लगातार भरोसा जताने बधाई दी.