कुंदन कुमार/पटना: बिहार में बने सामान अब जल मार्ग से उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल तक भेजे जा सकेंगे. इससे 30% समय बचेगा और 50% तक तेल की भी बचत होगी. इसकी तैयारी उद्योग विभाग कर रही है. इससे सामान भी सस्ता मिलेगा. बिहार में तैयार सामान सीधे बंदरगाह पहुंचेगी. इसके साथ ही रोजगार भी बढ़ेगा.
रास्तों का किया जाएगा निर्धारण
केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, पत्तन पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, बिहार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार की परिवहन मंत्री शीला कुमारी और उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने एक बैठक की है. अभी और बैठक होनी है. इसके बाद रास्तों का सही निर्धारण किया जाएगा.
जल मार्ग से भेजे जाएंगे सामान
जलमार्ग सस्ता होता है, लागत घटेगी, समय बचेगा. जल मार्ग से उत्तर प्रदेश और झारखंड में बने हुए सामान भी आसानी से पटना तक पहुंचेंगे और इसको लेकर विचार विमर्श भी जारी है. उद्योग विभाग ने इसकी पहल की है और परिवहन विभाग लगातार केंद्र सरकार से बैठक कर रही है. बहुत जल्द ही बिहार में बने सामान अब जल मार्ग से झारखंड, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल तक भेजे जा सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 26 जून को बिजली कर्मियों की 24 घंटे की हड़ताल, एजेंसी शोषण और वेतन विसंगति के खिलाफ जताएंगे विरोध
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करे
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें