नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब मजदूरों को कोरोना वैक्सीनेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दिल्ली सरकार ने ये व्यवस्था की है कि श्रमिकों को उनके घर पर ही जाकर कोरोना वैक्सीन दी जाए. इसके लिए वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स योजना का उद्घाटन विधायक राघव चड्ढा ने किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि कतार में खड़े आखिरी शख्स को भी वैक्सीन लगे, क्योंकि अगर एक भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से छूट गया, तो कोरोना को हराना मुश्किल हो जाएगा.

CORONA: दिल्ली सरकार ने 13 अस्पतालों में नियुक्‍त किए नोडल अधिकारी

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स के तहत वैक्सीन के वाहन सभी सुविधाओं के साथ श्रमिकों के घर-घर पहुचेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगाएंगे. शुरुआत में हर दिन करीब 150 लोगों को टीका लगाया जाएगा. बाद में इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी.

विधायक ने योजना शुरू करने का मकसद बताया

इस मौके पर विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार को पता चला कि स्मार्ट फोन नहीं होने के कारण कई लोग वैक्सीन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पा रहे हैं. कई मजदूरों को छुट्टी नहीं मिलने के कारण भी वैक्सीन लेने में समस्या आ रही है, इसलिए बिना रजिस्ट्रेशन के उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए इस यौजना की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर व्यक्ति को वैक्सीन लगाना सरकार की प्राथमिकता है.

Karnataka Bans Celebrations for Ganesh Chaturthi

देश में 24 घंटे में आए 38 हजार 948 नए कोरोना केस

बता दें कि एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस ने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं. फिलहाल कोरोना के एक्टिव मामलों में भारत दुनिया में 7वें स्थान पर है. पिछले 24 घंटों की बात करें, तो देश में 38 हजार 948 नए मरीज सामने आए हैं और 219 लोगों की जान चली गई है. 43 हजार 903 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं.

फिलहाल 4 लाख से ज्यादा एक्टिव केस

पिछले हफ्ते लगातार कोरोना के केस 40 हजार के पार रहे. शनिवार को 42 हजार 766 केस सामने आए थे. इंडिया में कोरोना के कुल मामले 3 करोड़ 30 लाख 27 हजार हैं. कुल मृतकों की संखा 4 लाख 40 हजार 752 है. वहीं 3 करोड़ 21 लाख 81 हजार मरीज ठीक हुए हैं. फिलहाल देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 4 लाख 4 हजार 874 है. फिलहाल इनका इलाज चल रहा है.