
Rajasthan News: राजधानी जयपुर के लोगों की प्यास बुझाने बीसलपुर परियोजना के तहत पाइपलाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है। अलग-अलग चरणों में आरंभ हुए इस काम के तहत जवाहर नगर के क्षेत्र पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है।
इसके तहत जवाहर नगर बाइपास, श्री सतसाई पीजी कॉलेज, पिंक एस्क्वायर मॉल, गुरुद्वारा मोड, ट्रांसपोर्ट नगर से दिल्ली बाइपास से न्यूफिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्यकिया जा रहा है।

जलदाय विभाग की मानें तो जवाहर नगर में लंबे समय से बीसलपुर पानी की मांग की जा रही थी। की मांग की जा रही थी। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम जारी है। इसमें सबसे पहले जवाहर नगर बाइपास से लेकर न्यूफिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक बड़ी पाइपलाइन डाली जाएगी। जिसे लिंक करते हुए अंदर कॉलोनियों में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा।
बीसलपुर बांध से पानी की सप्लाई के लिए ओटीएस चौराहा से न्यू फिल्टर प्लांट बंध की घाटी तक पानी की पाइपलाइन बिछाने का कार्य किया जाना है। जिसके चलते आज मंगलवार से 4 अप्रैल तक 15 दिन के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव देखने मिलेगा। अरण्य भवन रॉयल्टी तिराहा से शांति पथ तिराहा जवाहर नगर बाइपास तक वाहनों की आवाजाही नहीं रहेगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: केकड़ी में हवाला कारोबारियों पर ईडी की रेड
- खुशखबरी अब होली के दिन बंद नहीं रहेंगे ठेके! जानें कितने समय तक खुली रहेगी दुकानें, यहां देखे राज्यों की लिस्ट
- होली से पहले पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा कुख्यात अपराधी गिरफ्तार
- MP Budget 2025: वित्त मंत्री ने शायराना अंदाज में कहा- ‘आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है’ नेता प्रतिपक्ष ने बजट को बताया झूठ का पुलिंदा
- Holi 2025: होलिका दहन के दौरान किस माता की पूजा करती है महिलाएं ? पढ़िए उससे जुड़ी पौराणिक कथाएं…