दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL) में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. इस बार IPL में दो नई टीमों को जोड़ा गया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा लोकसभा सांसद गौतम गंभीर को IPL 2022 में एक नई जिम्मेदारी दी गई है. गौतम गंभीर को लखनऊ की टीम ने अपना मेंटर बनाया है.

लखनऊ फ्रेंचाइजी ने हाल ही में जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लॉवर को अपना कोच नियुक्त किया. ऐसे में अब क्रिकेट के दो बड़े नाम लखनऊ के साथ जुड़ गए हैं. बता दें कि लखनऊ IPL की सबसे महंगी टीम है, जिसे गोयनका ग्रुप ने करीब 7 हजार करोड़ रुपए में खरीदा था. गौतम गंभीर इससे पहले IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी कर चुके हैं, उनकी अगुवाई में कोलकाता ने दो IPL खिताब जीते हैं.

इसे भी पढ़ें- Tips : अगर आपकी सुंदरता पर मोटापा डाल रहा असर, तो इन ड्रिंक्स का कर सकते हैं सेवन …

नई जिम्मेदारी पर आया गौतम का बयान

IPL 2022 में लखनऊ टीम का मेंटर बनने के बाद गौतम गंभीर की ओर से बयान भी जारी किया गया है. उन्होंने कहा कि वह डॉ. गोयनका और RPSG ग्रुप का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दी. गौतम ने कहा कि वह अभी भी जीत के लिए मैदान में उतरना चाहते हैं, मैं सिर्फ एक टीम नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में युवा क्रिकेटरों को साथ लेकर चलना चाहूंगा.

नए सीजन में जुड़ेंगी दो नई टीमें

IPL 2022 में कुल दस टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें से लखनऊ और अहमदाबाद की टीम है. लखनऊ ने एंडी फ्लॉवर को कोच बनाया है, जबकि गौतम गंभीर को मेंटर नियुक्त किया है. माना जा रहा है कि मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम केएल राहुल को अपने साथ जोड़ सकती है.

इसे भी पढ़ें- IPL 2022 : लखनऊ फ्रेंचाइजी ने बताया कौन होंगे टीम के हेड कोच, जानिए कौन हैं वो … 

गौतम गंभीर अभी लोकसभा सांसद हैं, वह 2007 की टी-20 वर्ल्डकप टीम और 2011 की वर्ल्डकप विजेता टीम के सदस्य रह चुके हैं. गंभीर के IPL रिकॉर्ड्स की बात करें तो उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली की ओर से कुल 154 मैच खेले हैं. इनमें 4218 रन स्कोर किए हैं.