एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी हिट फ्रेंचाइजी ‘बागी’ (Baaghi) की अगली किस्त के साथ एक बार फिर पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं. इस फिल्म के अब तक तीन भाग रिलीज हो चुके हैं और चौथा भाग लाने की तैयारी चल रही है. साजिद नाडियाडवाला ‘बागी’ (Baaghi) के निर्माता हैं और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उनके साथ ‘बागी 4’ (Baaghi 4) की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग नवंबर से शुरू होने वाली है.
साजिद और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) दोनों इस फ्रेंचाइजी के साथ आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी ‘बागी’ फिल्म होने वाली है. एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि साजिद नाडियाडवाला फिल्म को बिल्कुल अलग लेवल पर ले जाना चाहते हैं, चाहे कास्टिंग का नजरिया हो या एक्शन का. टाइगर इस फ्रेंचाइजी में रॉनी का किरदार निभा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ‘बागी 4’ (Baaghi 4) में इस बार रॉनी का किरदार इस तरह से लड़ाई करता नजर आएगा जैसा पहले कभी नहीं देखा गया. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
बता दें कि ‘बागी’ के पहले भाग का निर्देशन शब्बीर खान ने किया था. अहमद खान ने दूसरी और तीसरी किस्त का निर्देशन किया. रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर हर्ष इसका चौथा पार्ट ‘बागी 4’ (Baaghi 4) बनाने जा रहे हैं. हालांकि, फिल्म कब रिलीज होगी इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है.
पिछली तीन तिमाहियों की कमाई?
फिल्म ‘बागी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 37 करोड़ रुपए था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 126.96 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरा पार्ट साल 2018 में आया था. इस बार भी फिल्म ने बंपर कमाई की. रु. 59 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 200 करोड़ रुपए की कमाई की. 251 करोड़ की कमाई की. तीसरे का वर्ल्डवाइड बिजनेस 135.91 करोड़ रुपए था. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने 87 करोड़ रुपए खर्च किए थे. अब देखना ये है कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) चौथे ओवर में क्या कमाल दिखाते हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …
फिल्म का हिट होना उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि 2020 में रिलीज हुई ‘बागी 3’ के बाद से उनकी एक भी फिल्म नहीं आई है. 2022 में रिलीज हुई ‘हीरोपंती 2’, 2023 में रिलीज हुई ‘गणपत’ और उसी साल अक्षय कुमार के साथ ‘बड़े मियां छोटा मियां’ फ्लॉप रही हैं. आप नीचे देख सकते हैं कि तीनों फिल्मों ने दुनिया भर में कितनी कमाई की.
हीरोपंती 2- 35.13
गणपथ- 13.38
बड़े मियां छोटे मियां- 102.16
इस फिल्म में भी नजर आएंगे टाइगर
‘बागी 4’ (Baaghi 4) से पहले वह अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे. यह फिल्म दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. पिछले साल अक्टूबर में यह घोषणा की गई थी कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. वह एसीपी सत्या की भूमिका में नजर आएंगे. टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर भी हैं. इसके अलावा इस फिल्म में रणवीर सिंह और अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. ये दोनों एक कैमियो करने जा रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक