प्रतीक चौहान. रायपुर. लल्लूराम डॉट कॉम की खबर के बाद ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी ने गंज ट्रैफिक पुलिस को ये निर्देशित कर दिया है कि वे रेलवे क्षेत्र में क्रेन से गाड़ियों को नहीं उठाएंगे. लेकिन इस पूरे मामले में RPF अधिकारी सवालों के घेरे में है.
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी गुरजीत सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में ये स्पष्ट कहा है कि आरपीएफ की तरफ से उन्हें लगातार गाड़ियों पर कार्रवाई करने कहा जाता है. वहीं कल बुधवार को जिनकी गाड़ियां उठाई गई थी वे कथित रूप से संदिग्ध थे (नशापत्ति करने वाले) और कुछ गाड़ियों की लिस्ट आरपीएफ ने ही ट्रैफिक पुलिस को सौंपी थी, जिसके बाद कार्रवाई हुई.
वहीं ट्रैफिक पुलिस लगातार आरक्षण केंद्र के सामने, अनारक्षित बुकिंग काउंटर के सामने और एक्सप्रेस-वे के पास से गाड़ियों को क्रेन से उठाकर ले जाती है और उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई करती है.
लेकिन नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर नियमों के मुताबिक चालानी कार्रवाई करने का काम RPF का है और रेलवे स्टेशन की नो-पार्किंग में कार्रवाई की जिम्मेदारी आरपीएफ की है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि RPF अपनी जिम्मेदारी से काम न कर के ट्रैफिक पुलिस को गाड़ियों पर कार्रवाई करने क्यों कहती है ? क्या RPF के अधिकारी रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों को सुचारू रूप से ठीक करने में सक्षम नहीं है ?
इतना ही नहीं यदि ट्रैफिक पुलिस को आरपीएफ का संरक्षण नहीं है तो अब तक आरपीएफ के अधिकारियों ने ये चुप्पी क्यों साध रखी थी, जबकि महीनों से ट्रैफिक पुलिस रेलवे स्टेशन के क्षेत्र में गाड़ियों पर कार्रवाई करती आ रही है. जबकि आरपीएफ रेलवे एक्ट की धारा 159 के तहत नो-पार्किंग में खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है.
अपनी बला ट्रैफिक पुलिस पर डालने ऐसा करती है आरपीएफ ?
अब आपको इस पूरे मामले की कुछ अपुष्ट बाते बताते है. दरअसल लल्लूराम डॉट कॉम ने ये खुलासा किया था कि रेलवे स्टेशन के नो-पार्किंग एरिया में आरपीएफ जिन गाड़ियों पर चेन लगाकर कार्रवाई करती है और फिर उन्हें सेटिंग से छोड़ दिया जाता है. इस मामले में बिलासपुर जोन के आईजी ने अपनी टीम को जांच के निर्देश दिए थे. जांच में आरपीएफ पोस्ट की कई लापरवाहियां उजागर हुई. जिसके बाद इंस्पेक्टर समेत कई अधिकारी, कर्मचारियों को इस मामले में चार्जशीट मिली. यही कारण है कि अब खुद आरपीएफ ऐसे मामलों में अपनी जिम्मेदारी यानी बला से बचकर अपनी बला ट्रैफिक पुलिस के ऊपर अनाधिकृत रूप से यानी चुप्पी साधकर थोप रही है.