
अमृतसर. लुधियाना में दसवीं कक्षा के तीन छात्रों ने नौवीं कक्षा के एक छात्र को बंधक बनाकर उसकी निर्दयता से पिटाई की। इसके बाद उन्होंने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला गंभीर होने पर छात्र को देर रात सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसे सीने में दर्द की शिकायत हुई। पीड़ित छात्र गुरु अर्जुन देव नगर का रहने वाला है। इस घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।
गेम के बहाने बुलाकर किया हमला
पीड़ित छात्र के पिता ने बताया कि तीनों छात्रों ने उनके बेटे को गेम खेलने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ मारपीट कर वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस हमले में उसे काफी चोटें आईं, और वह घटना के बाद घबराया हुआ था।
पीड़ित परिवार ने पुलिस से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने का आरोप
पीड़ित छात्र के अनुसार, दसवीं के छात्रों ने उस पर आरोप लगाया कि उसने एक फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाई और इंस्टाग्राम पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। जबकि पीड़ित ने इस बारे में कोई जानकारी होने से इनकार किया।

स्कूल प्रशासन से भी होगी शिकायत
पीड़ित परिवार ने बताया कि वे स्कूल प्रशासन से भी संपर्क करेंगे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
- ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम की उड़ी धज्जियां: अधिकारियों ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नहीं दी पूर्ण सामग्री, पैकेट देकर कराया भोजन
- रायपुर के इस डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन 3 महीने के लिए निलंबित
- तांत्रिक ने किया बलात्कार: तंत्र-मंत्र के बहाने कमरे में ले गया आरोपी, बाहर चूने के गोले में बैठकर भूत निकलने का इंतजार करते रहे परिजन
- भारत युवा संसद महोत्सव में सीएम योगी का बड़ा बयान, युवाओं का स्वागत कर कह दी ये बात…
- IPL 2025, CSK vs RCB: विराट नहीं, RCB के यह 5 खिलाड़ी उड़ाएंगे CSK के होश? 16 साल बाद ढहेगा चेपॉक का किला…