दिल्ली. अभी तक व्हॉट्सऐप का इस्तेमाल लोग सिर्फ चैटिंग के लिए ही करते थे. अब इसके ज़रिए आप पैसे भी भेज सकेंगे. एंड्रॉयड व आईओएस यूज़र के लिए व्हॉट्सऐप बीटा पर यूपीआई यूनिवर्सल पेमेंट इंटरफेस की शुरुआत हो गई है. इस फीचर के ज़रिए यूज़र व्हॉट्सऐप के जरिए ही पैसों का लेन-देन कर सकते हैं. आईओएस के लिए यह व्हॉट्सऐप के वर्ज़न 2.18.21 व आईओएस के लिए 2.18.41 के साथ आया है. गौरतलब है कि देश में करोड़ों लोग व्हॉट्सऐप यूज़ करते हैं. यूपीआई और व्हॉट्सऐप की जोड़ी को डिजिटल पेमेंट की दुनिया में क्रांतिकारी कदम के तौर पर देखा जा रहा है.
व्हाट्सअप का ये फीचर फिलहाल व्हॉट्सऐप बीटा के कुछ ही यूज़र के लिए उपलब्ध है. यह फीचर चैट विंडो के अटैचमेंट सेक्शन में दिया गया है. अब गैलरी, वीडियो, डॉक्यूमेंट वाली लिस्ट में यूपीआई का विकल्प भी जुड़ गया है. इसे क्लिक करते ही एक विंडो खुलती है, जहां बैंकों का विकल्प दिखने लगता है. इसके बाद आप अपने बैंक एकाउंट का इस्तेमाल कर यूपीआई से जुड़ सकते हैं. नए यूपीआई यूज़र को यहां अपना एक ऑथेंटिकेशन पिन बनाना होगा. साथ ही अगर आपने अभी तक इसे इस्तेमाल नहीं किया है तो सीधे यूपीआई या फिर बैंक के वेबसाइट या ऐप पर जाकर यूपीआई एकाउंट भी जेनरेट करना होगा.
व्हॉट्सऐप से पैसों का लेन-देन करने के लिए पैसे देने वाले और पैसे लेने वाले के पास यह पेमेंट फीचर होना जरूरी है.