हर महीने महिलाओं को होने वाले पीरियड्स के दर्द के मद्देनजर स्पेन की सरकार ने तीन दिन छुट्टी देने का फैसला लिया है, ऐसा करने वाला यह पहला पश्चिमी देश बन गया. इसके पहले जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया में लड़कियों को उनके पीरियड्स के दौरान छुट्टी दी जाती थी. स्पेन की सरकार अगले हफ्ते से इसे देश में लागू करने जा रही है.
दुनिया के कई देशों में पीरियड्स के लिए अलग से छुट्टियां नहीं है, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया और जाम्बिया, पीरियड्स की छुट्टी देने वाले देशों में शामिल हैं. अब स्पेन भी इस लिस्ट में जुड़ गया है. स्पेन के कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है साथ ही इस सुधार पैकेज के तहत स्कूलों की लड़कियों को ‘सैनिटरी पैड’ भी प्रदान किया जाएगा.
बता दें कि स्पेन ने 3 मार्च को मासिक धर्म स्वास्थ्य और प्रजनन स्वास्थ्य की गारंटी के लिए एक पैकेज की भी घोषणा की थी. जिसमें गर्भपात कराने वाली महिलाओं को छुट्टी देना भी शामिल था. इन सभी उपायों का उद्देश्य उन महिलाओं को लाभ पहुंचाना है जो विशेष रूप से दर्द से गुजरती हैं. मासिक धर्म के दौरान कई महिलाएं ‘Dysmenorrhea’ से पीड़ित हो जाती हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक स्पेन में सैनेटरी पैड और टैम्पून से वैट भी हटा दिया जाएगा. साथ ही सामाजिक रूप से हाशिए में रहने वाली महिलाओं को ये नि: शुल्क प्रदान किए जाएंगे. स्पेन वेश्यावृत्ति के लिए महिलाओं की तस्करी को रोकने वाले एक कानून को पारित करने पर भी विचार कर रहा है.
इसे भी देखे – आपका खाता है इस बैंक में ? तो ध्यान दें, लागू होने जा रहा नया नियम…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें