सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। नगर निगम में अब कर का भुगतान क्यूआर कोड के माध्यम से भी हो सकेगा. शनिवार रात 12 बजे से नगर निगम रायपुर में इस नई सुविधा की शुरुआत हुई है. करदाता मोबाइल या कम्प्यूटर पर मैसेज के माध्यम से भुगतान विवरण के साथ ही साथ भुगतान रसीद भी प्राप्त कर सकता है.

नगर निगम राजस्व विभाग के अनुसार, ऑनलाइन भुगतान प्रणाली बहुत सरल एवं सुरक्षित है. कोई भी करदाता एमआईसीरायपुर डॉट इन में जाकर अपने भवन की यूनिक आईडी दर्ज कर अथवा अपने नाम या वार्ड से सर्च कर आसानी से घर बैठे नगर निगम रायपुर को सम्पतिकर सहित सभी अन्य निगम करों का आसानी से भुगतान कर सकता है. इससे पहले नेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान किया जा सकता था.

इसे भी पढ़ें : पॉवर सेंटर एक नौकरशाह का पुनर्वास ! मंत्रियों के ‘पीए’ पर नजर…जलवा तो इनका है…सीएम इन एक्शन soon…-  आशीष तिवारी