नई दिल्ली : अब नई दिल्ली से एयरपोर्ट महज 16 मिनट में पहुंचा जा सकेगा. दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेन की स्पीड को बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया है. पहले यह स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा हुआ करती थी. ट्रेन की स्पीड बढ़ने से एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों के समय की बचत होगी. डीएमआरसी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. डीएमआरसी ने कहा कि आज से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो आज से 110 किलोमीटर स्पीड की रफ्तार से दौड़ रही है.
मेट्रो की रफ्तार बढ़ाने से यात्री एयरपोर्ट लाइन पर नई दिल्ली से एयरपोर्ट (T-3) मात्र 16 मिनट में पहुंच सकेंगे. इससे पहले 22 मार्च 2023 को DMRC ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो की स्पीड 90 किमी प्रति घंटा से बढ़ाकर 100 किमी प्रति घंटा किया था, जिसके बाद 22 जून 2023 से इसकी रफ्तार और बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दी गई है. DMRC ने ट्वीट कर बताया कि, नई दिल्ली को आईजीआई एयरपोर्ट के जरिए द्वारका सेक्टर-21 से जोड़ने वाली 23 किलोमीटर लंबी एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति 22 जून 2023 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 110 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी गई है.
अधिकारियों ने कहा कि यात्री अब नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से आईजीआई के टर्मिनल 3 तक लगभग 16 मिनट में पहुंच जाएंगे. पहले उन्हें 19 मिनट का समय लगता था. एईएल छह मेट्रो स्टेशनों से गुजरती है, जिसमें नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन और द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन के बीच चार स्टॉप हैं. डीएमआरसी में कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा, ‘स्पीड बढ़ाने से एयरपोर्ट सिटी सेंटर और राजीव चौक के बहुत करीब आ गया है, जहां अब 16 मिनट के अंदर पहुंचा जा सकता है. नई दिल्ली और द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने के लिए अब 20 मिनट की यात्रा करनी होगी. यह पहले की स्पीड से तीन से चार मिनट पहले पहुंचा देगी.’
DMRC ने बनाया नया रिकॉर्ड
इस फैसले के बाद दिल्ली मेट्रो ने स्पीड के मामले में नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया है. DMRC को भारत के सबसे तेज मेट्रो सिस्टम होने का औदा भी मिल गया है. 100 से 110 स्पीड बढ़ाने के बाद अब यात्री नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन लगभग 20 मिनट में पहुंच सकेंगे. इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने कुछ दिन पहले यात्री को एक और गुड न्यूज दी थी, जिसमें अब यात्रियों को लाइन में खड़े होकर टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि DMRC फोन बेस्ड QR टिकट की सर्विस अगले महीने से शुरू करने वाला है. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है जो जून अंत तक खत्म हो जाएगी. इसके बाद लोग मोबाइल से टिकट ले पाएंगे और इसकी मदद से एंट्री और एग्जिट कर पाएंगे.