OTT सर्विस का पासवर्ड दोस्तों या घरवालों के साथ शेयर करना आम बात है. लेकिन अगर आप नेटफ्लिक्स (Netflix) यूज़र हैं और अपने किसी करीबी के साथ पासवर्ड शेयर करते हैं तो बस समझिए अब ये सिलसिला खत्म होने वाला है. Netflix ने अपने पासवर्ड शेयरिंग के नियम में बड़े बदलाव करने का ऐलान कर दिया है. कंपनी की तरफ से कहा गया है कि इस तिमाही में पेड शेयरिंग सर्विस शुरू की जाएगी. यानी अब अगर आप अपने Netflix का पासवर्ड अपने किसी खास के साथ शेयर करते हैं तो इसके लिए आपको अलग से पैसे चुकाने होंगे.

बता दें कि पासवर्ड शेयरिंग को खत्म करने के लिए नई तकनीक को पिछले कुछ समय से कुछ देशों में टेस्ट किया जा था, क्योंकि स्ट्रीमिंग दिग्गज ने दावा किया था कि यूजर्स द्वारा अपने Netflix अकाउंट को शेयर करने से कंपनी की कमाई में कमी आती है. कंपनी ने पिछले साल पासवर्ड शेयरिंग पर नकेल कसने की मंशा जाहिर की थी. नेटफ्लिक्स ने अब यs भी बता दिया है कि कंपनी यूजर्स को उनके अकाउंट पासवर्ड को शेयर करने से कैसे रोकेगी.

Netflix FAQ पेज पर एक पोस्ट के अनुसार, एक सिंगल Netflix अकाउंट अब केवल एक ही घर में रहने वाले लोगों द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा और जो लोग प्राइमरी अकाउंट होल्डर के एड्रेस पर नहीं रहते हैं, उन्हें अपने अकाउंट का उपयोग करना होगा.

पासवर्ड शेयर करना कैसे मुश्किल हो जाएगा?

आप अभी भी पासवर्ड साझा कर सकते हैं, लेकिन केवल उन लोगों के साथ जो आपके घर में रहते हैं. उपयोगकर्ता यह पुष्टि करें कि वे एक ही घर साझा करते हैं या फिर अपनी सदस्यता खरीदते हैं.

मुख्य बाधा जो Netflix पासवर्ड शेयरर्स के सामने रखेगी, वो अनिवार्य डिवाइस सत्यापन है. जब फोन, कंप्यूटर और स्ट्रीमिंग डिवाइस एक ऐसे खाते में लॉग इन होते हैं जो प्राथमिक उपयोगकर्ता का होम नेटवर्क नहीं है. उदाहरण के लिए, जब कोई आपके खाते में किसी ऐसे डिवाइस से साइन इन करता है जो आपके Netflix घर से जुड़ा नहीं है, (ऐसे लोग जो खाते के मालिक के समान स्थान पर रहते हैं) या यदि आपके खाते को आपके घर के बाहर किसी स्थान से लगातार एक्सेस किया जाता है, तो सेवा Netflix देखने के लिए उपयोग किए जाने से पहले उस डिवाइस को सत्यापित कर सकती है.

डिवाइस को कैसे सत्यापित किया जाएगा?

अपडेटेड FAQ के अनुसार, Netflix प्राथमिक खाता धारक को चार अंकों के सत्यापन कोड के साथ एक ईमेल या एसएमएस भेजेगा, जिसे समाप्त होने से पहले उनके पास दर्ज करने के लिए 15 मिनट का समय होगा. स्ट्रीमिंग सेवा प्रदाता ने कहा कि ये निर्धारित करने के लिए ip address, डिवाइस आईडी और अकाउंट एक्टिविटी का उपयोग करेगा कि कौन से डिवाइस एक ही घर का हिस्सा हैं और कौन से नहीं हैं.