केंद्रीय कैबिनेट ने पैन कार्ड को अपग्रेड करने के लिए पैन 2.0 परियोजना को सोमवार को मंजूरी दे दी. कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पैन कार्ड अब क्यूआर कोड के साथ जारी होंगे. जिनके पास पुराने कार्ड हैं, उन्हें क्यूआर कोड वाला नया पैन कार्ड मुफ्त मिलेगा. इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

अभी सॉफ्टवेयर 15-20 साल पुराने वैष्णव ने कहा, अभी तक पैन कार्ड को ऑपरेट करने वाले सॉफ्टवेयर 15 से 20 साल पुराने हैं, जिनमें कई तरह की परेशानी आती है. नए सिस्टम के तहत पैन कार्ड से जुड़ी सारी व्यवस्था को डिजिटल रूप से तैयार किया जाएगा, जिससे शिकायतों का समय पर निस्तारण हो सकेगा.

PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप

इस प्रोजेक्ट का मकसद बेहतर गुणवत्ता के साथ पहुंच में आसानी और सर्विस का तेज डिलीवरी है. यह प्रोजेक्ट टैक्सपेयर्स के बेहतर डिजिटल अनुभव के लिए PAN/TAN सर्विस के टेक्नोलॉजी-ड्रिवेन ट्रांसफॉर्मेशन के जरिए टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विस की बिजनेस प्रोसेस को फिर से तैयार करने के लिए लाई गई एक ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट है. बयान के मुताबिक, यह मौजूदा PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप होगा.

लगभग 78 करोड़ पैन जारी

देश में फिलहाल लगभग 78 करोड़ पैन जारी किए गए हैं. इनमें से 98 फीसदी पैन इंडिविजुअल लेवल पर जारी किए गए हैं.