स्पोर्ट्स डेस्क- टीम इंडिया में इन दिनों अगर सबसे ज्यादा कोई सुर्खियों में है तो वो हैं रिषभ पंत, टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के खेल पर बारीकी से नजर रखी जा रही है, उनके हर मैच के प्रदर्शन के बाद उनके खेल की समीक्षा भी की जा रही है.

रिषभ पंत को इन दिनों लगातार नंबर-4 पर बल्लेबाजी का मौका दिया जा रहा है, औ ये युवा खिलाड़ी इन दिनों फॉर्म में नहीं चल रहा है, हर मैच में पंत फेल हो जा रहे हैं जिसे लेकर अब वो आलोचकों के निशाने पर हैं.

ऐसे समय में अब रिषभ पंत को युवराज सिंह का साथ मिला है. पंत को लेकर युवी ने कहा है कि हर मैच के बाद उनकी तुलना जो एम एस धोनी से की जा रही है, और उनके खेल पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं, उन पर दबाव बनाए जा रहे हैं, वो पूरी तरह से गलत है.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह रिषभ पंत के खेल पर लगातार हो रही बयानबाजी से नाखुश हैं, और उनका साफ कहना है कि पंत पर अनावश्यक दबाव बनाने की कोई जरूरत नहीं है, युवी ने आगे कहा है कि टीम मैनेजमेंट को रिषभ पंत के सोने के तरीके को समझना चाहिए और विकेटकीपर बल्लेबाज पंत से बेहतर प्रदर्शन करवाने के लिए उनके साथ काम करना चाहिए.

रिषभ पंत की तुलना हर मैच के बाद एम एस धोनी के साथ की जाती है, जिसे लेकर युवी ने कहा कि अभी रिषभ पंत की तुलना एम एस धोनी के साथ करना, उस खिलाड़ी के साथ जिसने भारतीय क्रिकेट के लिए इतने सालों में बहुत कुछ किया, टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, उनके साथ अभी हाल ही में टीम में आए युवा पंत की तुलना गलत है, धोनी जैसे खिलाड़ी कोई एक दो दिन में नहीं बनता है. बेशक पंत को बहुत मौके मिल चुके हैं लेकिन सवाल तो ये भी है कि जब उन्हें खेलने का मौका देंगे तब न रिजल्ट बाहर निकलकर आएगा.