कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। विधायक एवं पूर्व मंत्री रामनिवास रावत के भाजपा ज्वाइन करने के बाद कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पर जुबानी हमला बोला हैं। कोई उन्हें कुंडली मार नेता कह रहा है तो कोई मौकापरस्त बता रहा है। इस मामले पर रामनिवास रावत का पलटवार सामने आया है। कहा कि उनके बयानों पर जवाब देना ठीक नहीं लगता। उनको चिंतन करना चाहिए कि आखिर लोग पार्टी छोड़कर क्यों जा रहे हैं। कांग्रेस को चिंतन और चिंता की जरूरत है।

हम लोग 40 साल पार्टी में रहे, 20 साल विपक्ष में रह सकते हैं तो फिर दूसरी पार्टी में जाने के क्या कारण है? उसका विचार करना चाहिए। रावत ने इसके साथ यह भी बड़ा बयान दिया है कि आजकल में कांग्रेस के कई बड़े और चेहरे बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। ग्वालियर में उनकी पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती से भी मुलाकात हुई है। बंद कमरे में लगभग 10 मिनट तक चर्चा के बाद रामनिवास रावत का कहना है कि जब मैं विपक्ष में था तब वह बहुत स्नेह करती थी, आज भी वह मुझसे बहुत स्नेह करती हैं। आज उनसे आशीर्वाद लिया है उन्होंने यही कहा है कि अब आप अच्छी पार्टी में आ गए हैं। आपके सम्मान की रक्षा मैं करूंगी ऐसा आश्वासन उन्होंने दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H