कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक टेंट हाउस पर भारी बमबाजी और पत्थरबाजी मामले में शामिल दो आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की गई है। दो दिनों तक टेंट हाउस और घर पर बमबाजी की थी। स्थानीय कांग्रेस पार्षद जितेंद्रि सिंह ठाकुर और परिवार वालों पर बमबाजी का आरोप है। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी।
मामला घमापुर थाना क्षेत्र का है। जहां लाल मीठी चुंगी चौकी इलाके में स्थित भगवानदास टेंट हाउस और घर पर बदमाशों ने बमबाजी की थी। दो दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने ताबड़तोड़ बमबाजी की थी और पत्थर भी फेंके थे। दो दिन तक लगातार वारदात को अंजाम दिया गया था, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी।
ये भी पढ़ें: पत्थरबाज पार्षद: 20 से ज्यादा लड़कों के साथ मिलकर घर पर फेंके बम, बच्ची घायल
इस मामले में स्थानीय कांग्रेस पार्षद जितेंद्र सिंह ठाकुर और परिवार वालों पर बमबाजी का आरोप लगा। पीड़ित पूनम थदानी ने बताया था उनकी दुकान पर आग भी लगाई थी। 25 दिसंबर को उन्होंने पत्थरबाजी की थी जिसके बाद घर छोड़कर चले गए थे। 1 घंटे पहले वापिस आए तो 20-25 लड़कों जिनमें जित्तू ठाकुर, छोटू ठाकुर, भैयालाल, यश ठाकुर, हर्ष, पीयूष और राजवीर भी थे।
ये भी पढ़ें: जबलपुर में जंगलराज ! बदमाशों ने फिर की घर पर बमबाजी, वारदात CCVT कैमरे में कैद, 1 दिन पहले भी हुई थी घटना, नामजद आरोप के बाद अब-तक गिरफ्तारी नही
उन्होंने बताया था कि 3 मंजिल बिल्डिंग क्षतिग्रस्त कर दी, जिसमें करीब 8 लाख का नुकसान हुआ है। बच्ची जैस्मिन के चेहरे पर बम लगा है जो अस्पताल में भर्ती हैं और गंभीर रूप से घायल है। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। वहीं बमबाजी में शामिल दो आरोपियों राजेश ठाकुर उर्फ भैया, राजेंद्र उर्फ छोटू पर NSA लगाया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


