दिल्ली। पूरे देश में कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ी जा रही है। सरकार ने इसको रोकने के लिए 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। इस बीच योगी सरकार ने इससे जुड़ा बेहद सख्त फैसला लिया है।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने लॉकडाउन को लेकर बड़ा आदेश दिया है। लॉकडाउन के दौरान यूपी के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आने के बाद सीएम योगी के तेवर सख्त हो गए हैं। अब योगी ने बेहद कड़ा फैसला लेते हुए पुलिस को आदेश दिया है कि जो भी ऐसा करता पाया गया ऐसे उपद्रवियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के जरिए कार्रवाई की जाय।
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासुका समाज को खतरा पैदा करने वाले बड़े और खूंखार अपराधियों पर लगाया जाता है। इस कानून की धाराएं इतनी सख्त हैं कि इसमें जमानत मिलने में लाले लग जाते हैं और कई साल तो जमानत मिलने में ही लग जाते हैं। इसलिए इस कानून का अपराधियों में बेहद खौफ है। अब लॉकडाउन तोडऩे वालों पर रासुका लगाने के आदेश के बाद ऐसा करनेवाले हजार बार सोचेंगे।