NSE Transaction Records : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने आज 5 जून को एक कारोबारी दिन में सबसे ज्यादा लेन-देन का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.  NSE के सीईओ आशीष चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि आज 6 घंटे 15 मिनट (सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक) के कारोबारी दिन में 1971 करोड़ लेन-देन और 28.55 करोड़ (280.55 मिलियन) ट्रेड हुए.  यह अब तक का सबसे ज्यादा विश्व रिकॉर्ड है.

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) में NSE का मुनाफा साल-दर-साल (YoY) 20% बढ़कर ₹2,488 करोड़ हो गया.  ऑपरेशन रेवेन्यू साल-दर-साल 34% बढ़कर ₹4,625 करोड़ हो गया है.  ट्रेडिंग वॉल्यूम की बात करें तो कैश मार्केट में औसत दैनिक ट्रेडिंग वॉल्यूम (ADTV) ₹1,11,687 करोड़ दर्ज किया गया, जो सालाना आधार पर 127% की वृद्धि है. वहीं, इक्विटी फ्यूचर्स ADTV सालाना आधार पर 60% की वृद्धि के साथ ₹1,79,840 करोड़ पर पहुंच गया है.  इक्विटी ऑप्शन ADTV मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में ₹75,572 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 27% अधिक है.

1992 में हुई थी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना (NSE Transaction Records)

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी और इसका संचालन वर्ष 1994 में शुरू हुआ था.  दिसंबर 2023 तक, मार्केट कैप के मामले में NSE दुनिया का छठा सबसे बड़ा स्टॉक एक्सचेंज था.  जनवरी 2024 में, इसका और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का मार्केट कैप कुल $4.33 ट्रिलियन था, जिससे भारत दुनिया भर में चौथा सबसे बड़ा स्टॉक मार्केट बन गया.