रायपुर- मैट्स स्कूल ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विश्वविद्यालय रायपुर द्वारा ‘कॉर्पोरेट उद्यमिता III’ का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य किसी स्टार्टअप की शुरुआत कैसे की जाए, विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से कौशल के उपयोग और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में आने वाले अवसरों को उद्घाटित करना था.

महापौर प्रमोद दुबे ने कार्यक्रम और विषय की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह आज के छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए मार्गदर्शक की भूमिका बनाएगा. छात्रों में अक्सर दुविधा की स्थिति होती है. चिटफंड कम्पनियां इन युवाओं को लक्ष्य करके धोखाधड़ी करती है. आवश्यकता है की हम अपने परिश्रम पर भरोसा रखें. और नौकरी करने के बजाय नौकरी देने लायक बनाना आवश्यक है.

कोई भी काम छोटा नहीं होता है. किसी की दूरदर्शिता ही किसी को आगे ले जा सकता है. जरुरत है तो आत्मविश्वास की जिससे कोई सफलता की कुंजी पा सकता है. मैट्स स्कूल ऑफ़ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी के इस प्रयास को आगे भी जारी रखने की जरुरत है और इसको अपना पूर्ण समर्थन भी दिया.

कार्यक्रम में आईआईआईटी नया रायपुर के कुलपति एवं निदेशक प्रो. पीके सिन्हा, अंतर्राष्ट्रीय वक्ता एवं प्रबंधन गुरु डॉ. पवन अग्रवाल, टोपेंद्र भट्टाचार्य प्रमुख डिजिटल बैंक, डायरेक्ट चैनल एवं विश्लेषक आरबीएल बैंक और लीड लाइटिंग टेक्निकल डायरेक्टर संतोष द्विवेदी ने व्याख्यान दिए.