शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ( Higher Education Minister Mohan Yadav) द्वारा महात्मा गांधी के खिलाफ विवादित ट्वीट ( Controversial tweet against Mahatma Gandhi)  करने के मामले को लेकर एमपी की सियासत गर्म है। विवादित ट्वीट को लेकर रविवार को एनएसयूआई ( NSUI ) कार्यकर्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला फूंका। एनएसयूआई ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर मंत्री का पतला दहन कर  जमकर नारेबाजी की। एनएसयूआई ने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव इस्तीफा दें या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। माफी नहीं मांगने पर मंत्री के बंगले का घेराव किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ेः गर्लफ्रेंड की बेवफाई ने ली ASI की जानः महिला दोस्त की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर 15 दिन पहले खाया था जहर, भोपाल में इलाज के दौरान हुई मौत

दरअसल दरअसल 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के दिन की उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि- गणतंत्र दिवस की परेड में नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे, सरदार वल्लभभाई पटेल थे। परेड में ना तो देश के फर्जी पिताजी थे, ना ही देश के फर्जी चाचा थे.. ना लोहे की महिला थी, ना ही कंप्यूटर के आविष्कारक थे। परेड में काशी विश्वनाथ की झांकी थी, देवी वैष्णो देवी की झांकी थी, सनातन संस्कृति का नजारा था। मेरा देश सही में बदल रहा है, मेरा देश अंग्रेज़ी गुलामों के जबड़ो से निकल रहा है, मेरा देश सही में स्वतंत्र हो रहा है।

इसे भी पढ़ेः गोडसे-आप्टे भारत रत्न सम्मान पर वीडी शर्मा का बेतुका बयान, कहा- स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति है, कोई भी दे सकता है, इधर 5 फरवरी तक बढ़ा भाजपा का बूथ विस्तारक अभियान 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus