श्याम अग्रवाल, खरोरा। Amity University में छात्रों से लिए जा रहे लेट फीस की रकम को लेकर एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी के सिटी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया. कार्यालय बंद होने की वजह से एनएसयूआई ने ऑफिस गेट पर चेतावनी भरा पोस्टर चिपकाकर विश्वविद्यालय प्रशासन को 2 दिनों में मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
रायपुर जिला एनएसयूआई महासचिव प्रशांत गोस्वामी के नेतृत्व में Amity University के सिटी ऑफिस में विरोध-प्रदर्शन किया गया. छात्र नेताओं के पहुंचने की सूचना पर पहले ही कार्यालय बंद कर यूनिवर्सिटी के जिम्मेदार जा चुके थे. इस पर पोस्टर चिपकाकर मांग पूरी नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी देने के साथ यूनिवर्सिटी की तालाबंदी के अलावा यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट केखिलाफ राज्यपाल को ज्ञापन सौंपने की चेतावनी दी.
इसके पहले एनएसयूआई ने 12 अप्रैल को Amity University परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया था. यही नहीं कुछ दिनों पूर्व यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसूईया उइके की मौजूदगी में विरोध-प्रदर्शन किया गया था, उस समय यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने कार्यकर्ताओं को समझाइश देकर वापस लौटा दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के बाद अब उग्र आंदोलन की चेतावनी दी जा रही है.
क्यों कर रहा एनएसयूआई विरोध?
एनएसयूआई के जिला महासचिव प्रशांत गोस्वामी ने बताया कि Amity Management द्वारा लेट फीस के नाम पर छात्रों से 15000 रुपए लिए जाता है, जो किसी भी सरकारी नियमों में नहीं है. छात्र संगठन की मांग है कि अमिटी प्रबंधन ने जितने भी छात्रों से 15000-15000 रुपए लिए है, उन्हें 45000-45000 रुपए वापस करे. इसके साथ ही उनका कहना है कि Amity University किसी भी छात्र का प्लेसमेंट (नौकरी ) लगवाने मे असमर्थ है, अमिटी यूनिवर्सिटी सिर्फ अवैध उगाही कर रहा है. जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होंगी तब तक वह विरोध जारी रखेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें