वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। गोंड़पारा में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान के संचालक पर फायर कर लूटपाट की कोशिश ने पुलिसिंग की पोल खोल दी है. यही वजह है कि चार माह में तीसरी बार डकैतों ने बिलासपुर को चुना है.

हालांकि ज्वेलरी दुकान के संचालक की बहादुरी से एक बड़ी वारदात टल गई और शातिर आरोपी रमजान उर्फ बबलू पकड़ा गया. साथ ही उसका एक साथी मुक्ति साय भी पकड़ा गया, लेकिन इस मामले का तीसरा आरोपी रमजान खान अब भी फरार है.

रमजान खान दर्रीघाट में कांग्रेस नेता के घर हुई डकैतीकांड का मोस्टवांटेड भी है. ये शातिर बिलासपुर संभाग के अलग अलग इलाकों को अपना निशाना बना रहे थे. रायगढ़ के सरिया में कारोबारी को पिस्टल दिखाकर 52 हजार की लूट की थी.

पकड़े न जाने से उनके हौसले बुलंद थे. बीते चार महीने के भीतर ही तीसरी वारदात के लिए बिलासपुर को लूटपाट के लिए इसलिए चुना. तीनों लुटेरों ने लूट के लिए प्लानिंग बना रखी थी, वे तीनों बुधवार की रात को ही ओडिशा से बाइक से शहर आ गए थे.

शनिचरी मंदिर में सोए थे. सुबह ज्वेलरी शॉप की दो बार रेकी की. दीपक पर रमजान ने फायरिंग की थी. इधर घटना के बाद फरार तीसरा आरोपी रमजान चिल्हाटी का रहने वाला है. घटना को अंजाम देने के बाद उसके गांव की ओर भागने की खबर है. पुलिस लगातार उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है.