रायपुर। एनएसयूआई कार्यकर्ता आज गाँधी बनकर पद यात्रा पर निकले. हाथों में गुलाब लेकर उन्होंने अपने साथियों पर हुए लाठीचार्ज और गिरफ़्तारी का विरोध अनोखे ढंग से करते नज़र आए.
हांलाकि रास्ते में गांधी बने कार्यकर्ताओं को पुलिस ने सभी को रोक लिया. दरअसल छात्र नेता अपने साथियों की रिहाई की मांग लेकर मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे थे. वहीँ उनसे रास्ते में पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पुलिस को ही गुलाब फुल भेंट कर उनसे कहा की हम लाठी से डरने वाले नहीं है. आप लाठी चलते रहिये. हम गाँधी गिरी करते रहेंगे, और अपने हक़ के लिए लड़ते रहेंगे. आ
पको बतादें दें की बीते गुरुवार को एनएसयुआई के कार्यकर्ताओं ने रविशंकर विश्वविद्यालय के बाहर ज़ोरदार प्रदर्शन किया था. जिसके बाद उन्होंने करीब 1 घंटे तक नेशनल हैवे को जाम कर दिया था. छात्रों को पुलिस की काफी समझाइश के बाद भी नही हटने पर बल प्रयोग करना पडा. जिसमें पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी और कई छात्र इसमें घायल भी हुए. वही पुलिस के जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिसके बाद आधा दर्जन छात्रों को जेल भेज दिया गया.
वीडियो देखिए
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=07v9B71b02M[/embedyt]
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=PuJdSqbe9Ds[/embedyt]