रायपुर. कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरोज खान पर लगे यौन प्रताड़ना के मामले पर कांग्रेस सख्त हो गई है. कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रकरण को लेकर जो शिकायतें है वो मीडिया के ज़रिए ही पहुंची है, चुंकि शिकायत की प्रकृति गंभीर है. इसलिए जांच समिति बनाई गई है और जैसे ही रिपोर्ट आएगी, कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया ने भी कहा था कि अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच के बाद कार्रवाई जरूर की जाएगी.
आपको बता दें कि एनएसयुआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष फैरौज खान पर छत्तीसगढ के दुर्ग भिलाई क्षेत्र की एक कार्यकर्ता ने यौन प्रताड़ना की शिकायत की थी. जिसके बाद से ही एनएसयूआई में हडकंप मचा हुआ है. इस मामले में जानकारी मिली थी बेंगलुरु में एनएसयूआई का राष्ट्रीय अधिवेशन आयोजित किया था. इस अधिवेशन में भिलाई की यह महिला कार्यकर्ता भी मौजूद थी. जिसके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान ने यौन शोषण किया था.
इधर फौरोज खान ने अपने उपर लगे इस आरोप को सिरे से नकार दिया था. फैरोज ने कहा कि यह बिल्कुल ही गलत आरोप है उन्होंने बताया कि इस महिला कार्यकर्ता से जो भी कम्युनिकेशन हुआ है पहले मेल पर हुआ.