सदफ हामिद, भोपाल। कोरोना काल ( corona period) में कॉलेजों में ऑफलाइन परीक्षाएं कराने का विरोध तेज हो गया है। भोपाल में भी एनएसयूआई और छात्रों ने ऑफलाइन परीक्षा के विरोध में ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ (Sadbuddhi Yagya) किया। एनएसयूआई ने यज्ञ कर सरकार के सद्बुद्धि के लिए कामना की। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ( Higher Education Minister Mohan Yadav) के निजी सचिव विजय बुधवानी द्वारा छात्रों को चांटा मारने और बदतमीजी पर 24 घंटे में छात्रों से माफी मांगने की चेतावनी दी। एनएसयूआई छात्रों ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी तो मंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
एनएसयूआई छात्र रवि ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हर दिन सात हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं। बावजूद इसके सरकार ऑफलाइन परीक्षा कराने पर डटी हुई है। सरकार को सद्बुद्धि देने के लिए हमने ‘सद्बुद्धि यज्ञ’ किया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए हम कॉलेजों में ऑनलाइन परीक्षाएं करवाने की मांग करते हैं। छात्र-छात्राओं की जान की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। शिवराज सरकार के मंत्री भी संक्रमित हैं। इसके बाद भी छात्रों की जान के साथ रिस्क क्यों वे रही है। सरकार छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ बंद करे।
उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के निजी सचिव विजय बुधवानी द्वारा छात्रों से बदतमीजी और चांटा मारने की धमकी पर एनएसयूआई ने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव और निजी सचिव विजय बुधवानी से छात्रों से माफी मांगने की चेतावनी दी है। एनएसयूआई छात्र रवि ने कहा कि सचिव और उनके मंत्री 24 घंटे में छात्रों से माफी मांगे। अगर माफी नहीं मांगी तो मंत्री मोहन यादव के बंगले का घेराव करेंगे। हम ईंट से ईंट बजा देंगे।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल सोमवार को हमीदिया महाविद्यालय के छात्र उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे हुए थे. इस दौरान उच्च शिक्षा के निज सचिव विजय बुधानी ने छात्रों से न केवल अभद्रता की, बल्कि उनको थप्पड़ तक मारने की धमकी दे दी. लेकिन छात्रों को मंत्री से नहीं मिलने दिया गया, जिससे छात्र आक्रोशित हैं. यह सब कैमरे में भी कैद हुआ था। कैमरा देखते ही बंद करने की धमकी देने लगे थे।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: प्रदेश कांग्रेस सचिव दिनेश जैन बॉस गिरफ्तार, 31 करोड़ की राजस्व वसूली का मामला
नूतन कॉलेज की छात्राएं भी धरने पर बैठी
भोपाल के नूतन कॉलेज ( Nutan College) की छात्राएं भी ऑफलाइन परीक्षा कराने का विरोध किया है। छात्राएं नूतन कॉलेज के बाहर धरने पर बैठी हुई हैं। छात्राएं ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग को लेकर धरना दे रही है। कोरोना के चलते ऑनलाइन परीक्षाएं कराने की मांग कर रहे हैं। कॉलेज के गेट पर कर धरना-प्रदर्शन कर रही हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक