रायपुर. बस्तर के तीन दिवसीय दौरे पर आए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को जगदलपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को भारत का सपूत बताया था. जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की है. राजधानी के अंबेडकर चौक में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडेय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गिरिराज सिंह का पुतला फूंका.

नीरज पांडेय ने कहा कि गिरिराज सिंह ने गोडसे का महिमामंडन करके राष्ट्रपिता का अपमान किया है. गिरिराज सिंह ने गोडसे को भारत का सपूत बताकर भारत की जनता का अपमान किया है. गिरिराज सिंह के बयान से भाजपा का गोडसेवादी चरित्र एक बार फिर से सामने आया है. बीजेपी की मानसिकता इस बात को बता रही है कि इनके अंदर कितना जहर भरा हुआ है.

बीजेपी नेताओं का विरोध करेगी NSUI

नीरज पांडेय ने गिरिराज सिंह द्वारा सीएम को लेकर दिए गए बयान की निंदा की. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री का अपमान प्रदेश की जनता, युवा, छात्र वर्ग नहीं सहेगा. अगली बार अगर कोई भारतीय जनता पार्टी का नेता छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएगा तो एनएसयूआई उनका विरोध करेगी.