शिवम मिश्रा, रायपुर। छ्त्तीसगढ़ NSUI ने केंद्र सरकार और सांसद सुनील सोनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. देशभर में 1100 और छ्त्तीसगढ़ में 30 ट्रेनें रद्द होने पर NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया है. NSUI नेताओं ने बंगले का घेराव कर सांसद को नींद से जागने की नसीहत दी. छात्र और रेल यात्रियों को रोजाना हो रही परेशानियों के कारण यात्री बैग लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ता बंगले का घेराव किए.

छत्तीसगढ़ NSUI के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा के साथ यात्री बैग लेकर रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी को पूर्व में भी नगाड़े के साथ जगाने का प्रयास किया था, लेकिन उनके कार्यप्रणाली पर कोई बदलाव न देख आक्रोशित युवा आज फिर उनके निवास का घेराव करने निकल पड़े.

प्रदेश उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ के तमाम संसद अपने एसी वाले कमरों में सोए हुए हैं. भीषण गर्मी के बीच यात्री परेशान होने को मजबूर हैं. भाजपा के निष्क्रिय सांसद केंद्र सरकार तक छत्तीसगढ़ की जनता की बात पहुंचा पाने में पूरी तरह असफल रहे हैं.

इसे देखते हुए हम आज एक बार फिर संसद सुनील सोनी के घर के सामने आए हैं, और कोशिश कर रहे हैं कि उन्हें उनकी गहरी नींद से जगा सकें, ताकि वह छत्तीसगढ़ की जनता की आवाज रायपुर की जनता की आवाज केंद्र सरकार तक पहुंचाए.

पूरे विश्विद्यालय में परीक्षाएं चल रही हैं. लाखों छात्र रोज पेपर देने लोकल ट्रेन से रायपुर आते हैं, लेकिन ट्रेन बंद होने के कारण रोजाना सैकड़ों छात्र उत्तर पुस्तिका जमा करने में लेट हो जा रहें है.

साथ ही रोजमर्रा के जीवन बिताने वाले हमारे ग्रामीण भाई-बहन परेशान हो रहे है. यात्रियों का दैनिक जीवन रूक सा गया है. हमारी मांग है, जल्द ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाए. नही तो हमारा आंदोलन उग्र होगा.